आगामी त्यौहार को देखते हुए नगर के अर्दली बाजार क्षेत्र में मद्रास क्लॉथ स्टोर में नए कलेवर के साथ कंफर्टर सोफा कवर, लेडिस शॉल, चादर, कंबल तोलिया बेडशीट सहित रेमंड्स ब्रैंड के फैब्रिक सहित कई वैरायटी के कपड़े सहित अन्य नामी गिरामी कंपनियों के कपड़े उपलब्ध हैं।
जहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों के लिए नए-नए डिजाइन में इन्हे उपलब्ध कराया गया हैं । जो कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य में उपलब्ध है।
कई ब्रांड के कपड़ों के साथ छूट भी दी जा रही है दुकान के अधिष्ठाता अपूर्व अग्रवाल ने बताया की यह त्यौहार लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है हमारे अर्दली बाजार शॉप में आइए और नए-नए डिजाइन के सभी प्रकार के वस्त्र उपलब्ध है, जिनकी जमकर खरीदारी करिए।