मैदागिन के भारतेंदु पार्क में स्थित मंनसापूरन हनुमान जी का प्रत्येक वर्ष की भांति दीपावली के पूर्व पढ़ने वाले जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। सेवईत् आनंद कुमार ने मंदिर परिसर एव मनसापूरन हनुमान जी को सुगंधित फूल और माला से सजाया। प्रांरम्भ में मनसापूरन हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया।
इसके बाद फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती के साथ भक्ति भाव में डूबी महिलाओं द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन भी किया गया। सुबह 5:00 बजे भोर से ही मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं का आने का तांता लगा रहा। सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब से जुड़े सभी सदस्यों ने प्रभु के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Tags
Trending