मऊ: हंगामा शांत करने पहुंचे SDM के साथ हुई बदसलूकी, पूरा मामला हुआ कैमरे में कैद

हंगामा शांत कराने पहुंचे घोसी के एसडीएम राजेश अग्रवाल को सपा विधायक सुधाकर सिंह ने उनका बांह पड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते दिख रहा है। वीडियो में उन्हें सपा कार्यकर्ता बार-बार एसडीएम को धमका रहा और यह बोलता रहा की "नशा उतर जाई"। विधायक बार बार  उन्हें कुछ ना बोलने की हिदायत दी। बार-बार वह मुंह पर उंगली को रखकर एसडीएम को धमकी भरे लहजे में इशारे करते रहे।


दरअसल मऊ जनपद के घोसी चीनी मिल में डायरेक्टर पद के चुनाव चल रहे हैं जिसमें 9 डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। एक डायरेक्टर के पद पर सपा और भाजपा के उम्मीदवारों का रोचक मुकाबला चल रहा था। दोनों प्रत्याशियों को 9–9 वोट मिले और मुकाबला टाई हो गया। जिस पर देर रात गहमा गहमी चलती रही। प्रशासन ने सुबह में पर्ची के माध्यम से चुनाव करने का निर्णय लिया। समाजवादी पार्टी के नेता रात में ही चुनाव परिणाम घोषित करने के लिए दबाव बना रहे थे। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने पर निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रिय सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेश अग्रवाल व खंड विकास अधिकारी रमाकांत चुनाव पर बिना कोई निर्णय लिए निकल गए। पर्ची डाले जाने के बाद भाजपा के प्रत्याशी को जीत मिल गई। जिससे आक्रोश में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post