लंका थाना क्षेत्र के आईटीआई करौंदी के सभागार में आज एनसीसी कैंप के द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कमांडेंट शैलेश कुमार ने लगभग ढाई सौ बच्चों को अग्नि वीर के बारे में प्रशिक्षण दिया और बताया कि कैसे चाहे छात्र हो या छात्र हो एयरफोर्स में या थल सेना में या जल सेना में कैसे जाया जाए इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
Tags
Trending