बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से जारी है। महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 'स्पेशल कैंपेन 4.0' के तहत 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चल रहे इस अभियान के अंतर्गत बरेका के विभिन्न विभागों में स्वच्छता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य गहन सफाई के साथ पुराने रिकॉर्ड्स का व्यवस्थित निपटान और अनुपयोगी सामग्री को हटाना है, ताकि कार्यस्थलों को स्वच्छ और बेहतर बनाया जा सके।
“स्पेशल कैंपेन 4.0” के अंतर्गत भंडार विभाग के लोको एवं इंजन कार्यालय के यूनिट पर्चेज-1, यूनिट पर्चेज-2, यूनिट पर्चेज-5, यूनिट पर्चेज-7, पॉलिसी एवं यूनिट पर्चेज-8, यूनिट पर्चेज-9 और यूनिट पर्चेज-10 के साथ मिसलेनियस ऑफिस में गहन सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यालयों की सफाई के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड्स और अनुपयोगी फर्नीचर को हटाया गया। इससे न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहन मिला, बल्कि स्वच्छता जागरूकता में भी वृद्धि हुई।