बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट मिला वहीं करहल सीट से अनुजेश यादव चुनाव लड़ेंगे।
कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है और करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल ,कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवा से श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें बीजेपी को चुनौतियों का सामना करना है। अखिलेश यादव की करहल सीट के बाद बीजेपी के लिए मुरादाबाद की कुंदरकी दूसरी मुश्किल सीट है।
Tags
Trending