जल्द ही उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की शुरुवात होने वाली है, जिसमे सपा के ओर से चुवन लड़ रहे 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में कुल नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है जिसमे मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद की गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, इलाहाबाद की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है। सपा के सूची अनुसार गाजियाबाद से सिंह राज जाटव, मीरापुर से सुम्बुल राणा, कुंदरकी से हाजी रिजवान, खैर से डॉ. चारू कैन, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद, करहल से तेज प्रताप यादव और फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी अपनी दावेदारी साबित करेंगे। बीजेपी, सपा-कांग्रेस और बसपा सभी पार्टियां इन सीटों पर जीत अपने जीत का दावा करते नजर आ रही है।