शहर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में खुद सड़क पर उतरकर जाम हटाने का प्रयास करने के बाद, उन्होंने सिगरा थाने की रोडवेज चौकी पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग चौकियों और थानों में संबद्ध कर दिया। यह कार्रवाई उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई है, जो रोडवेज से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने तक लग रहे जाम को नहीं हटा पाए।कमिश्नर अग्रवाल ने नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की है और सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में रोडवेज से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन तक जाम नहीं लगना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात भी कही।
पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में जामग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने पाया कि ई-रिक्शा के कैंट स्टेशन तक जाने पर रोक के बावजूद जाम की समस्या बरकरार है। रोडवेज को सवारी बैठाने और उतारने के लिए अपने परिसर में निर्देशित किया गया है। इस स्थिति पर नियंत्रण न पाने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।कमिश्नर अग्रवाल की इस कार्रवाई ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है, और सभी को यह स्पष्ट कर दिया है कि जाम और अतिक्रमण को रोकने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।