पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे पर बनारस के लिये अब तक का सबसे बड़ा सौग़ात दिया है , जो राजघाट से लेकर रामनगर तक का सिग्नेचर ब्रिज है , यह ब्रिज राजघाट ब्रिज का विकल्प होगा , जिसमें फ़ोर लेन का रेलवे ट्रैक और सिक्स लेन का सड़क बनेगा , पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास होने के बाद अब इसके निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है।
सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ से रेलवे बोर्ड के मेम्बर ऑफ़ इंफ़्रा नवीन गुलाटी वाराणसी पहुँचें, उन्होंने वाराणसी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के साथ ही राजघाट पूल का भी निरीक्षण किया , इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निर्माण की प्रक्रिया बढ़ाने के लिए हमलोगों ने डिटेल डिज़ाइन पर काम करना शुरू कर दिया है , डिटेल डिज़ाइन जिसमें सड़क मार्ग से लेकर काशी स्टेशन और पूरे ब्रिज डिज़ाइन शामिल हैं। वाराणसी कैंट स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसके लिए स्टेशन यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं को और भी आधुनिक किया जाएगा। बताते चलें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का यार्ड और प्लेटफार्म चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है , जिसके बाद अब स्टेशन डावलपमेंट का काम शुरू होगा ।