बालाजी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे दो युवक तेज बहाव में डूब गए। जानकारी के अनुसार, ये युवक नेपाल के रहने वाले थे और उनका नाम अभिमन्यु और टीका था। घटना दोपहर में हुई जब घाट पर भीड़ कम थी और कोई गोताखोर मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पहले गंगा के किनारे बैठे रहे और अचानक पानी में उतर गए। शुरुआत में वे किनारे पर ही स्नान कर रहे थे, लेकिन फिर गहरे पानी में चले गए। इस दौरान अभिमन्यु का नियंत्रण बिगड़ गया और वह बहने लगा। उसे बचाने के प्रयास में टीका भी डूबने लगा।
घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोर को गंगा में उतारा। लगभग एक घंटे की तलाश के बाद अभिमन्यु का शव बरामद किया गया, जबकि टीका अभी भी लापता है। पुलिस को आशंका है कि तेज बहाव के कारण टीका काफी आगे बह गया होगा।पुलिस ने अभिमन्यु के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे मोर्चरी में रखवा दिया है। दूसरे युवक टीका की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, जो मौके पर पहुंचकर अपने बेटे के शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे।