अग्रवाल समाज के जनक एवं समाजवाद के प्रणेता महाराज श्री अग्रसेन जी जयंती इस वर्ष अश्विन मास प्रतिपदा के दिन 3 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। महाराज श्री अग्रसेन जी के जयंती पर श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
टाउनहाल स्थित श्री काशी अग्रवाल समाज अवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार एवं प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल' ने संयुक्त रुप से बताया कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को भव्य रूप से मनाया जायेगा। चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में महाराज श्री अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ महालक्ष्मी मंदिर में माता का श्रृंगार एवं भजन संध्या, मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान, नवरात्री डांडिया सहित शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यकमों में समाज के अग्रबन्धुओं सहित समस्त छात्र छात्राओं की सहभागिता होगी।