राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 10 दिवसीय राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार का होगा आयोजन

पूर्वांचल निर्यातक संघ वाराणसी द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार भारत के विभिन्न प्रांतो के हस्तशिल्पियों व हथकरघा बुनकरों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्री का शुभारंभ 9 नवंबर से होगा जिसका समापन 18 नवंबर को होगा ये मेला राजनारायण पार्क बेनिया बाग में किया जा रहा है ।

इसकी सूचना एक प्रेसवार्ता में विकास आयुक्त हस्तशिल्प व मंत्रालय भारत सरकार के हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी विनय कुमार और पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष नवीन कपूर एवं अमिताभ सिंह पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव रघु मेहरा कोषाध्यक्ष नैयद हसन ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार में 150 स्टाल लगेंगे, इसमें भारत के विभित्र प्रांतो के हस्तशिल्पी एवं हथकरघा बुनकरों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्री होगी।







Post a Comment

Previous Post Next Post