शनिवार को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में तीन दिवसीय 76वें वार्षिक खेलकूद समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० नीलकण्ड तिवारी, विधायक, वाराणसी शहर दक्षिणी के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रहलादघाट शाखा की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय तथा डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी मुख्य अतिथि का विद्यालय के मुख्य गेट पर पुष्प गुच्छ देकर तथा विद्यालय की छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना से किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय तथा दोनों विद्यालय की प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुकुल पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि को बैज अलंकरण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथि ने मशाल जलाते हुए छात्र, छात्राओं को शपथ दिलाकर खेलकूद कार्यक्रम की शुरुआत की विधिवत् घोषणा की। मुकुल पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया।
प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने आये हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएँ, शिक्षक, शिक्षिकाएँ, अतिथि तथा अभिभावक उपस्थित रहे।