माता अन्नपूर्णा के दरबार में 511 क्विंटल भोग के साथ मना अन्नकूट महोत्सव, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने दर्शन कर चखा प्रसाद

माता अन्नपूर्णा के दरबार में अन्नकूट श्रृंगार की झांकी सजाई गई।  सर्वप्रथम स्वर्णमई माता अन्नपूर्णा का भव्य श्रृंगार किया गया इसके बाद मां को  विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग अर्पित कर आरती की गई पूरा मंदिर प्रांगण लड्डुओं मिठाइयों से आकर्षक रूप से सजाया गया। 

आपको बता दे की माता अन्नपूर्णा को रोटी सब्जी के भोग प्रसाद से लेकर के पूरी कचोरी तक अर्पित की कुल 511 क्विंटल यानी  51 हजार 100 किलो व्यंजनों का भोग प्रसाद अर्पित किया गया। इस अवसर पर मां के अलौकिक अन्नकूट श्रृंगार की झांकी का दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। 

भोर से ही  श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही और भक्तों ने मां के अद्भुत स्वरूप का दर्शन पूजन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता अन्नापूर्णेश्वरी के दरबार में चल रहे अटूट भंडारे में पूरे मनोभाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।







Post a Comment

Previous Post Next Post