स्वामीनारायण मंदिर में छप्पन भोग अर्पित कर मना अन्नकूट महोत्सव

मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के परिसर में शनिवार को स्वामीनारायण मंदिर वड़ताल धाम के 7 से 15 नवंबर श्री लक्ष्मी नारायण देव 200 द्विशताब्दी महोत्सव के तहत 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर छप्पन भोग का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में गोवर्धन पूजा,दीप प्रज्जलन, के साथ अंन्नकूट का आरती किया गया। साथ ही साथ मंदिर परिसर में प्रभु स्वामीनारायण के चरणों में 56 भोग की झांकी सजाई गई । 

जिसमें गुजरात से आए कारीगरों के साथ मंदिर के महत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के अथक प्रयास से मंदिर के भंडारगृह मे एक सप्ताह पहले से विभिन्न प्रकार के बनाए गए उत्कृष्ट व्यंजन को प्रभु के चरणों में समर्पित किया गया। 21 कुंतल में बनाए गए भोग को बनाने में 7 दिन का समय लगा। जिसमें स्वामीनारायण मंदिर के मंहत श्री प्रेम स्वरूप दास जी का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने विगत 7 दिनों से अपने अथक प्रयास से ठाकुर जी के लिए नाना प्रकार के व्यंजन अपने हाथों द्वारा खुद बनाया। अन्नकूट महोत्सव देखने के लिए श्रद्धालु भक्त सुबह से ही मंदिर परिसर में आने लगे थे। 

अन्नकूट के आरती के समय पूरा मंदिर परिसर नाना प्रकार के आतिशबाजी के गूंज से जगमगा उठा। अन्नकूट महोत्सव का अलौकिक दृश्य देखकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। अन्नकूट महोत्सव के बाद मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत किया और छक कर भंडारे के रूप में बंटे प्रसाद का आनंद लेने के साथ ठाकुर जी के जयकारे का उद्घोष किया। कार्यक्रम के अंत में स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने अतिथि के रूप में आए प्रकंड विद्वान प्रोफेसर नागेंद्र पांडे, अध्यक्ष श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, प्रोफेसर बृजभूषण ओझा सदस्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, प्रोफेसर कमलेश झा प्रोफेसर शैलेश तिवारी पंडित दीपक मालवीय प्रोफेसर उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, इत्यादि को स्वामीनारायण मंदिर की ओर से पुष्प माला और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री स्वामीनारायण संप्रदाय महासभा के प्रमुख स्वामी नौत्तम दास के दिशा निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर मंदिर के महंत प्रेम स्वरूप दास जी का अंग वस्त्र प्रदान कर यादव बंधुओ ने सम्मान किया।







Post a Comment

Previous Post Next Post