साईं झूलेलाल का हरियाली श्रृंगार कर मनाया गया दीपोत्सव

हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी संत कवर राम सिन्धी युवा समिति वाराणसी द्वारा 11000 दीपकों से भव्य सजावट के साथ ही महाआरती व साईं झूलेलाल की हरियाली श्रृंगार भी आयोजित हुआ । लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर में दिवाली के दूसरे दिन दीपोत्सव में इस बार थीम रही "स्वागत महाकुंभ 2025" जिसमें दियो से उकेरा गया था। 

इस अवसर पर इष्ट देव झूलेलाल साई की भव्य हरियाली श्रृंगार, महाआरती भी किया गया। सिन्धी समाज के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने एकजुट होकर दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया, साथ ही 500 वर्षों उपरान्त प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर को भी उत्सव के रूप में मनाया।इस दौरान अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष पवन शादीजा, सचिव संजय तहलानी, विक्की रुपरेला ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक अमित बजाज, भरत चांगरानी, मनीषा बलानी,हितेश लालवानी रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक चन्दन रुपानी, मनोज लखमानी, कमल हरचानी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post