मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात किए

 बैठक में सर्वश्री इंद्रेश कुमार राय,पुनीत राय,वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार, संदीप कुमार,उदय प्रताप सिंह,संजय कुमार सिंह,अभिजीत भट्टाचार्य,वीरेन्द्र सिंह विशेन,रविन्द्र पटेल,गुलाब यादव,अरविन्द कुमार, रमेश कुमार,अवधेश कुमार,प्रियांशु सिंह,दीपू मिश्रा, कैलाश,जितेंद्र गौड़, जय प्रकाश पटेल,मनोज विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

वार्ता में लखनऊ से चलकर आए श्री पुनीत राय ने प्रबन्धन से कहा कि पूर्वांचल विद्युत निगम वाराणसी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के बिनिवेश और नीजी कम्पनियों के साथ संयुक्त उद्यम बनाए जाने के परिणामस्वरूप निगमों मे  कार्यरत संविदा कर्मियों की रोज़ी पर उत्पन्न ख़तरे को देखते हुए विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र द्वारा संयुक्त उद्यम बनाए जाने  की कारवाई को रोकने की माँग को प्रमुखता से उठाते हुए 3 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को प्रदेश सहित पूर्वांचल के हर ज़िले में सत्याग्रह किए जाने की नोटिस श्री शम्भू कुमार,आईएएस प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम को दिया गया ।

संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार राय ने बताया  कि संगठन द्वारा संविदा में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम ₹22000 एवं लाइनमैन और कम्प्यूटर आपरेटर को ₹25000 वेतन दिए जाने और सेवा अवधि की उप्र 58 वर्ष किए जाने सहित सात लम्बित मांगों का जल्द निपटारा किए जाने की मांग की गई है ।

            विद्युत मज़दूर संगठन के पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि नियमित और संविदा कर्मियों के हितों की रक्षा एवं निजीकरण /रिफॉर्म के विरुद्ध सत्याग्रह का समर्थन दिए जाने हेतु उन्होंने संगठन से जुड़े सदस्यों को निर्देश जारी कर दिया है।







Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post