कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी, घाटों की सजावट रही आकर्षण का केंद्र

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धर्म नगरी काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान किया। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने हेतु श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भोर से ही गंगा घाट ऊपर लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन करने के साथ ही पंडे-पुरोहितों को दान दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट रहा। चप्पे चप्पे पर फोर्स मौजूद रही। 

काशी में दशाश्वमेध घाट शीतला घाट पंचगंगा घाट समेत गंगा के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा रहा । दूर-दूर से आए लोग सुबह से ही गंगा स्नान, दान-पुण्य और ध्यान-भजन में जुटे रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ रात से ही घाटों पर आने लगी थी। देव दीपावली पर आए पर्यटक भी इस पावन स्नान का हिस्सा बनने से नहीं चूके। 

जिला प्रशासन यातायात को प्रतिबंधित करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने में डटी हुई थी। इस अवसर पर भारी पुलिस बल ए,सी,पी,प्रज्ञा पाठक के साथ घाटों पर निरीक्षण करते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके ।

जगह जगह जल पुलिस सहित सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे जो लोगो की मदद में लगे थे । पूरा घाट आकर्षक ढंग से सजाया गया हर ओर जय जय कार की गूंज से घाट भक्तिमय रहा ।







Post a Comment

Previous Post Next Post