सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत तेलियाबाग स्थित जिला सहकारी बैंक में सहकार भारती द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहकार भारती की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार सिंह ने भारत माता और लक्ष्मण राम ईमानदार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर महानगर महामंत्री आराधना सिंह, संगठन प्रमुख सोमनाथ यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ,मंडल संयोजक अखिलेश प्रताप सहित सहकार भारती से जुड़े लोग और इसका लाभ लेने वाले बुनकर उपस्थित रहे ।