एन.सी.सी ग्रुप मुख्यालय 'अ' के अधिनस्थ यूनिट में 89 उ०प्र० बटालियन द्वारा एनसीसी दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 15 पीआई स्टाफ एवं 100 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस रैली को कमांण्डिग आफिसर कर्नल पी के सिंह ने सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कैडेटों ने लगातार 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर रैली को सम्पन्न किया। सूबेदार मेजर दिगम्बर सिंह ने कैडेटों को बताया कि साइकिल एक सरल, किफायती, भरोसेमंद और पर्यावरण की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सहायक परिवहन है। इस अवसर पर बीएचएम राजन सिंह पठानिया एवं अन्य पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।