राजकीय आईटीआई करौंदी कैंपस में कंपनी-टाटा मोटर्स पंतनगर उत्तराखंड, रिन्यू पावर जयपुर और फिएट रंजनगांव पुणे द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों के पास आउट लगभग 45 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
कंपनी के एच.आर.सूरज मिश्रा द्वारा इंटरव्यू लिया गया इंटरव्यू के पश्चात 17 बच्चों का चयन हुआ जिनकी सैलरी 12000 से 16000 के बीच है। चयनित अभ्यर्थियों को राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एम.के.सिंह द्वारा शुभकामनाएं दी गई। आईटीआई के प्लेसमेंट इंचार्ज सुनील कुशवाहा ने अपने प्लेसमेंट टीम के साथ कैंपस सिलेक्शन को सकुशल संपन्न कराया।