जापानी मंदिर में जापानी-बौद्ध भिक्षु निचीरेन सोनिन की 743वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इंडो-जापान कल्चर सोसायटी समिति के नेतृत्व में यह पर्व मनाया गया। जापानी मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजा के दौरान जापानी वाद्य यंत्रों को भी बजाया गया जिससे पूरा मंदिर हर्ष से गूंज उठा।
मंदिर परिसर में जापानी बच्चों ने विशेष खास पूजा के दौरान जापानी नृत्य व संगीत के साथ रैलियां भी निकाली। इस पुण्यतिथि के साथ-साथ जापानी मंदिर का 32वां वार्षिक उत्सव भी मनाया गया।
Tags
Trending