शास्त्रार्थ महाविद्यालय में आयोजित दस दिवसीय ज्योतिष ज्ञान शिविर में छात्रों को अवगत कराई जा रही भारतीय ज्योतिष प्रणाली

बुधवार को दशाश्वमेध स्थित श्री शास्त्रार्थ महाविद्यालय में दस दिवसीय ज्योतिष शिविर को संबोधित कर रहे ज्योतिषाचार्य डॉ.आमोद दत्त शास्त्री ने कहा कि ज्योतिषशास्त्र के ज्ञान के लिए पंचांग का बोध जरूरी है, भारतीय ज्योतिष प्रणाली से बनाए तिथि पत्र को पंचांग कहते हैं। पंचांग के पांच अंग हैं। तिथि,वार,नक्षत्र,योग तथा करण। इनके अतिरिक्त विविध मुहूर्त तथा धार्मिक पर्व आदि दिए रहते हैं। इसका महत्व धार्मिक जीवन में काफी मायने रखता है।  


डॉ.आमोद दत्त शास्त्री ने बताया कि जगत के समस्त पंचांगों की उत्पत्ति प्राचीन काल में धार्मिक क्रियाओं के समय निश्चित करने के लिए हुई है। बाद में सामाजिक उत्सव और वर्तमान काल में राजकीय महत्व के कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। हमारे समस्त प्राचीन सामाजिक उत्सवों को भी धार्मिक स्वरूप दिया गया है। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत डॉ.गणेश दत्त शास्त्री ने कहा कि ज्योतिषशास्त्र का काफी महत्व है। इसके बिना मांगलिक व शुभ कार्य गलत माना जाता है। प्राथमिक ज्ञान के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक है। शिविर के प्रशिक्षक व ज्योतिष शास्त्र के विद्वान डॉ.संजय उपाध्याय ने कहा कि इन दस दिनों में विद्यार्थियों को पंचांग के बारे में सिखाया जाएगा। 


जिससे वे सब कभी भी कहीं भी इसके उपयोग के द्वारा काल,तिथि, ग्रहण सहित अन्य ज्योतिषीय गणना क्षण भर में आसानी से कर सकेंगे ।साथ ही आम जनमानस को इस भारतीय प्राचीन पद्धति से रूबरू करा सकें। भविष्य में ऐसे आयोजन को छात्रहित में और प्रोत्साहित किया जाएगा। प्राचार्य व कार्यक्रम संयोजक डॉ.पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि शिविर में प्रथम दिन 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छात्र संख्या बढ़ने पर इस कार्यशाला का समय भी आगे के दिनों तक बढ़ा दिया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट विद्वानों में डॉ.विनोद राव पाठक,डॉ.उमाशंकर त्रिपाठी व डॉ. शेषनारायण मिश्र ने भी ज्योतिष सम्बन्धी अपने-अपने विचारों को रखा।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post