आगामी भैरव अष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का जन्मोत्सव 1100 किलो का देशी केक काटकर मनाया जाएगा । यह केक शुद्ध देशी घी की मिठाइयों, फलों व पंचमेवे से निर्मित होगा। । यह केक भारत के इतिहास में सबसे विशाल केक है, जो मन्दिर में चढ़ाया जायेगा।
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का वार्षिक जन्मोत्सव (भैरव अष्टमी) दिनांक 23 नवम्बर 2024, दिन शनिवार को दोपहर 1:30 बजे आरती के समय बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। विगत कई वर्षों की भांती इस वर्ष भी बाबा का जन्मोत्सव शुद्ध देशी घी की मिठाइयों, फलों व पंचमेवा से निर्मित देसी केक को काटकर मनाया जायेगा।
आयोजन समिति के प्रिंस गुप्ता (अधिष्ठाता प्रिन्स बेकर्स), पंकज चतुर्वेदी, संतोष दूबे, नवीनगिरी, सोनू, सुमित उपाध्याय, अक्षय, संजय दूबे, मनोज यादव, शुभम, प्रितम, प्रकाश शर्मा, आलोक नादान, गुरु यादव, गदर मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा, अग्रवाल जी, सागर, आशीष गुप्ता के अनुसार विगत पिछले 22 वर्षों से आयोजन समिति व भक्तों के सहयोग से बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर व पॉपकार्न व टाफियां बांट कर मनाया जाता है।