यातायात माह के तहत सुबह-ए-बनारस संस्था ने वितरित किया निःशुल्क हेलमेट, लोगों को किया जागरूक

यातायात माह के तहत जनमानस को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए मैदागिन चौराहे पर बिना हेलमेट धारण किए आने जाने वाले बाइक सवारों को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महन्त स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर संस्था की ओर से, सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता के तहत प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा बिना हेलमेट के आने जाने वाले दर्जनों बाइक सवारो को रोककर उनके मस्तक पर तिलक लगाकर निःशुल्क हेलमेट पहनाया गया।  


साथ ही उनसे अपील की गई कि वह जब भी बाइक से बाहर निकले सिर पर हेलमेट धारण करके निकले ,जान है तो जहान है, अपनी सुरक्षा अपने हाथ है। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी एवं संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, ने कहा कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। इसे चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहने। 

अक्सर देखा जाता है कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं I ऐसी स्थिति में सिर पर धारण किया गया हेलमेट जीवन रक्षक के रूप में काफी राहत प्रदान करता है। बाइक चलाते वक्त सदैव यह याद रखें कि घर पर आपका परिवार, आपके माता- पिता ,पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी के इंतजार में रहते हैं। ऐसे में बिना रिस्क के अपने आप को सुरक्षित रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने घर या गंतव्य स्थान पर पहुंचे। क्योंकि आपकी जिंदगी आपके परिवार के लिए अनमोल है। इसे बेवक्त ना गवाएं। 





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post