गंगा प्रेमी जस्टिस गिरिधर मालवीय की स्मृति में चला स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे ने श्रमदान कर दी स्वच्छता रूपी श्रद्धांजलि

बुधवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर के तत्वावधान में गायघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था के सदस्यों ने गंगा किनारे पड़ी प्रदूषण कारक वस्तुओं को श्रमदान कर बाहर निकाला।गंगा के सतही जल पर तैर रहीं व तलहटी में जमें पड़े कपड़े पॉलिथीन आदि को समेटकर नगर निगम कर्मचारियों के सहयोग से निस्तारण हेतु भेजा गया।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे गंगा विचार मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि गोलोकवासी जस्टिस गिरिधर मालवीय की स्मृति में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के पौत्र मां गंगा की स्वच्छता के निमित्त समर्पित रहें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय के निधन से न्याय एवम् शिक्षा जगत के साथ ही हम गंगा प्रेमियों के लिए भी अपूरणीय क्षति हैं।कहा कि श्रद्धेय गिरिधर मालवीय जी हम सब के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।गंगा किनारे स्वच्छता रूपी श्रद्धांजलि अर्पित कर गंगा निर्मलीकरण की कामना करते हैं।उनके द्वारा चलाए गए गंगा सफाई अभियान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी हैं।इस दौरान शिवम अग्रहरि, जय विश्वकर्मा, प्रवीण यादव, पप्पू आदि रहें।




Post a Comment

Previous Post Next Post