बेनियाबाग राजनारायण पार्क में लगे गांधी शिल्प प्रदर्शनी में 150 स्टालों पर खूब ग्राहक आ रही है सरकार की इस योजना से आए दुकानदार काफी उत्साहित है ।
मेले में खाने पीने के साथ साथ हाथ से बने अनेकों प्रकार समान कपड़े बैग जूता चप्पल सहित आकर्षक सजावट के सामान उपलब्ध है जो लोगो को खूब लुभा रहा है आयोजक नवीन कपूर ने बताया कि काशी वाशी ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर मेले में इसका लाभ उठावें जिससे आए हुए शिल्पियों को इस व्यापार का लाभ मिले ।