जल दान अन्न दान धन-दान एवं पुष्पदान के परंपरा के अनुरूप विगत 6 वर्षों से मलदहिया स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर व श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में शुरू हुआ रक्तदान की परंपरा। मलदहिया स्थित श्री नीलकंठ महादेव एव श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर के 13वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय साईं उत्सव 2024 के अंतर्गत आज प्रथम दिन रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व आयुष चिकित्सा के अंतर्गत नाड़ी परीक्षण उपरांत औषधी वितरण किया गया। आयोजन में 75 लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व दवा वितरण किया गया।
मंदिरों में अपने इष्ट देव को जल दान धन दान एवं पुष्प दान के परंपरा से अलग हटकर विगत 8 वर्षों से उक्त परंपरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग स्वेच्छा से अपना रक्तदान करते हैं और भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं जिससे वह रक्त किसी जरूरतमंद को काम आ सकता है । कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र महेश चंद्र श्रीवास्तव,वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला उपस्थित रहें । कार्यक्रम के आयोजक रजनीश कनौजिया व कार्यक्रम में प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल,राम भजन अग्रहरि एवं श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय रक्त बैंक की टीम मौजूद रही।