श्री काशी विश्वनाथ धाम, स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर श्री वेंकट अन्नमाचार्य सेवा ट्रस्ट विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश के द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और कोलाटम नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसमें ट्रस्ट की 54 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट की मुख्य निदेशक सुनीता कोटारी एवं उनकी टीम की विशेष भागीदारी रही।नृत्य के विविध रूपों की प्रस्तुति में नाट्य गुरु, संदीप एवं उनके समूह ने भरतनाट्यम, लक्ष्मी गुरु की टीम ने कोलाटम नृत्य, और तट्रस्ट संस्कृति तेलंगाना की निदेशक मीनाक्षी श्रीनिवास एवं उनकी टीम ने कुचिपुड़ी नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में रेणुका प्रभाकर की नाट्य गुरु टीम ने भी अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
Tags
Trending