बीएचयू एनएसयूआई के सदस्य लंका थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कल देर रात लगभग 12:30 बजे के आसपास एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद समेत दो अन्य छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक छात्र की सेमेस्टर परीक्षा भी चल रही है , इन लोगों का अपराध ये है
कि ये लोग गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे थे, रात के अंधेरे में अपराधियों के भांति हुई ये करवाई बहुत ही निंदनीय है।बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ आवाज उठाना इस अलोकतांत्रिक सरकार के अहंकार को ऐसा ठेस पहुंचाता है कि रात के अंधेरे में पुलिसिया दमन की करवाई करती है, संविधान की हत्या का यह प्रयास हम सफल नहीं होने देंगे।इस मामले के संबंध में जानकारी लेने लंका थाने गए एनएसयूआई बीएचयू के 15 सदस्यों को जबरन बैठा लिया गया।
Tags
Trending