बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन विश्वविद्यालय के बिरला मैदान में हुआ, जहां फाइनल मुकाबले में फिजिकल एजुकेशन और राइजिंग स्टार की टीमों के बीच रोमांचक प्रतियोगिता देखने को मिली।फाइनल मैच में राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।
इसके जवाब में, फिजिकल एजुकेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 97 रन बनाकर मैच जीत लिया और बीपीएल सीजन 2 के चैंपियन बन गए। आशुतोष इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। इस विशेष अवसर पर दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, रॉबर्ट्स गंज विधायक भूपेश चौबे , डॉ हर्षवर्धन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 में विभिन्न संस्थाओं से कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सत्य नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया। बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 न केवल खेलों को बढ़ावा दिया है बल्कि छात्रों के बीच एकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है।