03 दिसंबर से 09 दिसंबर तक आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत आर्य महिला इण्टर कालेज के श्रीमती जीवकोरबाई सभागार में दशाश्वमेध जोन की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० नीलकंठ तिवारी विधायक शहर दक्षिणी, जगदीश त्रिपाठी महानगर महामंत्री एवं संयोजक काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, पूजा दीक्षित क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी वाराणसी, गोपाल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वाराणसी, डॉ० श्यामजीत यादव प्रधानाचार्य खेदनलाल राष्ट्रीय इण्टर कालेज आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एकल, युगल एवं समूह नृत्य विधा आयु वर्ग समूह 10 से 18 वर्ष के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अभ्यागत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अमूल्य शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतिभा यादव ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल गायत्री द्विवेदी प्रवक्ता आर्य महिला इण्टर कालेज वाराणसी, मिताषी देशपांडे सहायक अध्यापिका आर्य महिला इण्टर कालेज, बिन्दु चतुर्वेदी प्रधानाध्यापिका प्रा०विद्यालय फाटक शेखसलीम एवं श्रुति मिश्रा मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन छाया खरे एवं अभिलेखीकरण मिनाक्षी पाण्डेय ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दशाश्वमेध जोन अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।