ईमानदारी की मिसाल: बरेका के अधिकारी की खोई हुई सोने की चेन सुरक्षित लौटाई गई, क्रिकेट प्रशिक्षु ने निस्वार्थता से सौंपी चैन

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में एक प्रेरणादायक घटना सामने आई, जहां ईमानदारी और निष्ठा की मिसाल पेश करते हुए एक गुम हुई सोने की चेन सुरक्षित उसके मालिक को लौटा दी गई। यह घटना 5 दिसंबर की है, जब बरेका क्रिकेट ग्राउंड में वर्कआउट के दौरान बिपिन कुमार, बरेका के अधिकारी, की सोने की चेन खो गई। 7 दिसंबर को चेन के गायब होने का अहसास होने पर उन्होंने मैदान पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन चेन का पता नहीं चला।तभी क्रिकेट कोच अनिल राय ने जानकारी दी कि क्रिकेट प्रशिक्षु विजय श्रीवास्तव (18 वर्ष), पुत्र विकास श्रीवास्तव, निवासी मंडुआडीह तुलसीपुर, ने चेन पाई थी। विजय ने इसे अपनी ईमानदारी और निस्वार्थता दिखाते हुए कोच को सौंप दिया।

कोच अनिल राय ने चेन बरेका के सिविल डिफेंस वॉलंटियर और कर्मचारी प्रवीण कुमार राय को दी, जिन्होंने इसे सुरक्षित बिपिन कुमार तक पहुंचाया। विजय श्रीवास्तव, अनिल राय और प्रवीण कुमार राय ने इस घटना में जो ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व दिखाया, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी इस सराहनीय पहल से समाज में भरोसे और अच्छाई की भावना को मजबूती मिलती है।बनारस रेल इंजन कारखाना समुदाय इनकी निष्ठा और ईमानदारी को सलाम करता है।







Post a Comment

Previous Post Next Post