वाराणसी के मेयर के नाम पर सोशल मीडिया पर बना फर्जी अकाउंट, मैसेज द्वारा पैसे की हुई मांग, पुलिस से हुई शिकायत

साइबर ठगी का जाल इतना बढ़ता जा रहा है कि अब आम लोगों से लेकर खास तक इसमें फसते नजर आ रहे है। जी हां वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हुए किसी साइबर अपराधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके नाम की आईडी बनाई है। साइबर अपराधी फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर रुपए की मांग कर रहा है। 

महापौर ने फेसबुक पेज पर अपने फॉलोवर्स को इसकी जानकारी देते हुए अपील की है कि उनके नाम से कोई पैसा मांगे तो न दें, किसी ने उनके नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है।महापौर अशोक तिवारी उस समय सकते में आ गए जब उनके एक मित्र ने फोन करके पूछा कि कितने पैसे चाहिए। मेयर ने पूछा ऐसा क्यों कह रहे। मित्र ने बताया कि उनके नाम पर इंस्टाग्राम पर आईडी है। उस आईडी से उनके पास मैसेज आया था कि पैसे की तत्काल जरूरत है। थोड़ी ही देर में मेयर को उनके अन्य परिचितों ने भी फोन करके बताया कि उनके पास भी ऐसे मैसेज आए हैं।मेयर अशोक तिवारी ने तत्काल अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए कहा मेरे नाम पर बने फर्जी अकाउंट से आए मैसेज पर किसी को ऑनलाइन पेमेंट न करें। महापौर ने अपने नाम पर बनी फर्जी आईडी को लेकर पुलिस से शिकायत की है ताकि साइबर फ्राड करने वाले का पता चल सके।







Post a Comment

Previous Post Next Post