नव वर्ष पर फूलों की दुकानें सजी रही। नए वर्ष के स्वागत में लोग फूलों को खरीदना और भेंट स्वरूप देना बेहद पसंद करते हैं ऐसे में शहर के विभिन्न स्थानों पर फूलों का बाजार सज रहा जहां पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली।
सबसे ज्यादा मांग गुलाब की रही। गुलाब का एक फूल 25 से 30 रुपए में बिका तो वही बुके की भी जमकर बिक्री हुई।