शुक्रवार को दालमंडी क्षेत्र में प्रस्तावित चौड़ीकरण अभियान को लेकर प्रशासनिक सख्ती तेज हो गई। 13 भवनों को ध्वस्त किए जाने के फरमान और बुलडोजर की कार्रवाई की सूचना मिलते ही दालमंडी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जिसके चलते कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
आज वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा दालमंडी क्षेत्र में मुनादी कराई गई। ध्वनि यंत्र के माध्यम से स्थानीय लोगों को सूचित किया गया कि जिन भवनों को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया है, वे तत्काल अपने भवन खाली कर दें, ताकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुचारू रूप से की जा सके।
वीडीए के अनुसार दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत अब तक 55 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था सुधारने और क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से की जा रही है।हालांकि, इस अभियान को लेकर व्यापारियों में चिंता और असंतोष का माहौल बना हुआ है। कई दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त समय और वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी नहीं दी गई है। स्थिति पर प्रशासन और प्रभावित व्यापारियों की नजर बनी हुई है।

.jpeg)
