मेरठ जिले में मछुआ समाज के युवक सोनू कश्यप की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रामरति बिदं ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देश पर आज पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर हत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर निषाद पार्टी द्वारा बार-बार प्रशासन से अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

.jpeg)
