मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने सड़क पर मौजूद कई लोगों को कुचल दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो अनियंत्रित गति में थी और अचानक लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा पुलिस को सूचना दी।पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है और मृतकों की पहचान व घायलों की स्थिति की पुष्टि की जा रही है।

.jpeg)
