वाराणसी के राजघाट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दूध के बलटा से दूध का सैंपल लिया। जिससे दूध बेचने वाले ग्वाले नाराज हो गए और रोड पर दूध गिरा दिया । बताते चले की राजघाट से शहर की तरफ आने वाले ग्वालों को रोक कर दूध का सैंपल लिया गया जिसमें कुछ ग्वालों ने शांतिपूर्वक सेंपल दे दिया लेकिन वही एक ग्वाला अनिल यादव ने सैंपल देने से मना कर दिया जिससे अधिकारी नाराज हो गए और जबरदस्ती उनके बलटे से सैंपल लेने लगे जिससे अनिल नाराज हो गया और सैंपल एवं अपने बलटे का दूध सड़क पर गिरा दिया ।
अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि इस बलटे का दूध का सैंपल लेने हम लोग गए तो इन्होंने सैंपल देने से मना कर दिया और जबरदस्ती करने लगे और अपने हाथों से ही अपने बलटे का दूध सड़क पर गिरा दिया अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया हम लोगों को यह लगता है कि यह दूध नकली था जिससे यह डर गया और दूध रोड पर गिरा दिया अधिकारियों का कहना है कि इनके ऊपर उचित कार्रवाई होगी।