चितईपुर थाना क्षेत्र के कैंसर अस्पताल के सामने दिनदहाड़े चोरी की घटना से दहशत फैल गई। हौसला बुलंद चोरों ने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि बैग में लगभग ₹10,000 नकद, एक मोबाइल फोन और कई जरूरी कागजात मौजूद थे।
गोंडा जिले के रहने वाले भुक्तभोगी धर्मेंद्र मोहन पांडेय ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए कैंसर अस्पताल आए थे। उनकी पत्नी नीलम पांडेय भी उनके साथ थीं। कार का ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर उनकी पत्नी को रिसीव करने अस्पताल के अंदर चला गया था। इसी दौरान चोरों ने कार का शीशा तोड़कर बैग चुरा लिया। बैग में रेडमी मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 है, और नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे।
Tags
Trending