उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण वर्ष (2024-25) से एक करोड़ 57 लाख की लागत से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य तथा मिनी ट्यूबेल का उद्घाटन किया।
जिसमें 56.34 लाख की लागत से मिनी ट्यूवेल अनौला हनुमान मंदिर पर, 39.44 लाख की लागत से मिनी ट्यूवेल अनौलाडीह बाबा मंदिर पर तथा अनौला आर्केडीयन पब्लिक स्कूल से बाबा शोभा नगर में इंटरलॉकिंग रु0 29.50 लाख से सड़क निर्माण का कार्य व रमरेपुर वार्ड में संकठा नगर कालोनी लालपुर में प्रमोद कुमार के आवास से रमेश के आवास तक रु0 27.70 लाख से सड़क निर्माण का कार्य शिलान्यास किया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कड़ाई संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उसे युद्ध स्तर पर अभियान चला कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ तत्काल पूर्ण कराये।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, पार्षद अशोक मौर्या, संजय जायसवाल, हरिश्चंद्र मौर्या, अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, अतुल सिंह, गोविंद पटेल, संजय सिंह उपस्थित रहे।