डोमरी, रामनगर, स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के नए कार्यालय का उद्घाटन रामनगर–पड़ाव मुख्य मार्ग स्थित सेमरा में हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय ने विधि–विधान से पूजा कर नए कार्यालय का उद्घाटन किया। निदेशक ने बताया कि नए कार्यालय से क्षेत्र के लोगों को आते–जाते रामनगर–पड़ाव मुख्य मार्ग पर ही महाविद्यालय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. प्रतिमा राय, दीपक कुमार गुप्ता, वरुण अग्रवाल, अंजलि विश्वकर्मा, वैशाली पाण्डेय, शिव प्रकाश यादव, चंचल ओझा, आशीष सिंह आदि शिक्षक– शिक्षिकाएं मौजूद रहे।