साल 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने को आज 32 साल पूरे हो गए। साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया और भव्य और दिव्य राम मंदिर साल 2024 में बनकर तैयार हो गया।वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही दुकानें बंद हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कुल 4000 हजार दुकानें बंद हैं। और यहाँ कोई आह्वान नहीं किया जाता है। लोग अपनी सहमति से आज के दिन दुकानें बंद रखते हैं।
वहीं 6 दिसंबर को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही। दालमंडी, नई सड़क कपड़ा मार्केट में पुलिस तैनात रही।वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके नई सड़क में मस्जिद लंगड़े हाफिज के नीचे स्थित मार्केट पूरी तरह बंद है। यहां पुलिस मौजूद है। वहीं दालमंडी और गुदड़ी बाजार की भी दुकानें बंद हैं। लोग दुकानों के बाहर खड़े हैं। मार्केट आ रहे लोगों को वापस भेजा जा रहा है। सभी को बताया जा रहा है कि आज दुकानें बंद हैं।स्थानीय निवासी ने बताया- 1993 से बंद हो रही हैं ये दुकानें। बाबरी मस्जिद की सहादत पर लोग अपने से दूकान बंद करते हैं। किसी से कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाती हैं। इसका कोई आह्वान नहीं होता है। आज जुमे का दिन है लोग मस्जिदों में जाएंगे और दुआख्वानी करेंगे ताकि देश में फिर कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।