गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खालसा पंथ के संस्थापक धर्म रक्षक गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव गुरु पर्व के उपलक्ष में रविवार को विशाल शोभायात्रा नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में गुरुद्वारा बड़ी संगत नीची बाग से प्रारंभ हुआ जो की चौक गोदौलिया गिरजाघर चौराहा नई सड़क लोहराबीर कबीर चौरा मैदागिन होते हुए पुनः गुरुद्वारा बड़ी संगत नीची बाग पहुंचकर संपन्न हुआ। 

शोभायात्रा में परंपरा अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी गाड़ी को फूल मालाओं और विद्युत झालरों से पवित्र तरीके से सजाया गया ।इस शोभा यात्रा में पंच प्यारे पैदल एवं पंच प्यारे घोड़े पर चल रहे थे तथा महिलाएं पुरुष गुरु वाणी शब्द कीर्तन करते चल रहे थे। इस दौरान शस्त्र कला कौशल का भी प्रदर्शन किया गया साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।










Post a Comment

Previous Post Next Post