सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा हनुमान जी पर दिए गए बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया । दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर एकजुट हुए।
और हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे कार्यकर्ताओं के हाथ में हनुमान जी का पोस्टर रहा और उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ नारेबाजी की ।
तहसील में हनुमान जी के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया जाएगा। बता दे की ओमप्रकाश राजभर ने हनुमान जी को राजभर जाति का बताया है। इसको लेकर उन्होंने अहिरावण वध और भगवान श्रीराम-लक्ष्मण को पाताल लोक से छुड़ाने का बाकायदा तथ्य भी दिए। कहा कि अभी भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। इसी तरह 22 साल बाद हम लोग सुहेलदेव को बाहर लेकर आए हैं। अब उनके इस बयान के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर लोगों को तो बनता ही जा रहा था अब भगवान को भी बांटने का काम किया जा रहा है।