शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष पूर्ण होने पर पीलीकोठी स्थित श्वेता कॉन्वेंट स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव "विपंची 2024" विद्यालय प्रांगण के ऑडोटोरियम में आज छठें दिन समापन दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव के इस श्रृंखला में षष्ठ दिवस कक्षा तीन, छः और आठ के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ।
अतिथि के रूप में आए पार्षद रोहित जायसवाल के साथ अभिभावकों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्रम से स्वागत करने के बाद उनके स्वागत में स्वागत गीत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के संस्थापक संरक्षक सतीश चंद्र जायसवाल का माल्यार्पण प्राचार्य डॉ0 डी के पाण्डेय ने एवं निदेशिका बीना जायसवाल का माल्यार्पण एवं स्वागत विद्यालय की उपप्राचार्या रजनी जायसवाल ने किया। उसके बाद सभी लोग अपने स्थान पर खड़े होकर विद्यालय के सम्मान में परंपरानुसार विद्यालय गीत सभी द्वारा गाया गया।
कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत के बाद कक्षा तीन और छः के बच्चों द्वारा गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत हुआ। स्टेज पर कक्षा तीन के बच्चे जैसे ही थिरकना शुरू किए, पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कक्षा आठ के बच्चों द्वारा एकलव्य नामक नाटिका प्रस्तुत कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया एवं खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का समापन दिवस पर क्रिसमस दिवस के महोत्सव पर दूसरे दिन शानदार प्रस्तुति बच्चों द्वारा सेंटा क्लॉज बनकर किया गया और दर्शकों के बीच टॉफी और गिफ्ट भी बांटे गए। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक सतीश चंद्र जायसवाल, निदेशिका बीना जायसवाल, शिवांश जायसवाल, प्राचार्य डॉ0 डी के पाण्डेय, उप प्राचार्य रजनी जायसवाल, कोऑर्डिनेटर आशुतोष जोशी एवं फरजाना के साथ सभी विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।