लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा, लमही स्थित एक लॉन में एक संदिग्ध व्यक्ति ने दुल्हन को चढ़ाए जाने वाले लाखों रुपए के आभूषण परिजनों की आंखों में धूल झोंक कर उड़ा लिए। परिजनों को आभूषण चढाते समय जब बैग की जरूरत पड़ी तो बैग मौके पर नहीं था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही सीसी टीवी फुटेज खंगाला तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा, जो कि शाम से ही लॉन में घराती बाराती के बीच उपस्थित था ।
मौका पाते ही 15 से 17 लाख रुपए के आभूषण वाला ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गया। लॉन संचालक ने बताया कि 9 दिसंबर को लड़की पक्ष के बैंक मैनेजर संजय कुमार निवासी ओमनगर कॉलोनी ने अपनी लड़की वंदना की शादी के लिए लॉन बुक किया था। बारात नेवादा, बिहार से आई थी।
लॉन संचालक का कहना है कि रात दो से ढाई बजे के आसपास चोर ने आसानी से बैग उठाया और लेकर चल पड़ा। सूचना पर एसीपी कैंट, एडीसीपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लड़की के पिता संजय कुमार ने लालपुर थाने में तहरीर दे दी है।पुलिस सीसी टीवी फुटेज और मोबाइल डिटेल के माध्यम से संदिग्ध की खोज में जुट गई है।