जूना अखाड़े से जुड़े एक संत की एक इंस्टाग्राम बनाने वाले व्यक्ति द्वारा मारा गया। आरोप रहा कि संत की पिटाई करने वाला व्यक्ति नशे में धुत था। बता दे कि इस मामले को हिंदू युवा वाहिनी के अभिषेक श्रीवास्तव गोलू ने संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और अभियुक्त अभिषेक सिंह को तत्काल गिरफ्तार और सजा के लिए तहरीर दी है और पुलिस आयुक्त से आश्वाशन लिया ।
वही अभिषेक गोलू श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि 9/12/2024 को अभिषेक सिंह नामक व्यक्ति जो कि इंस्टाग्राम पर रील बनाकर चलाता हैं उसने एक साधु से गायत्री मंत्र पूछा तो साधु ने गायत्री मंत्र सुनाया तो अभिषेक सिंह ने साधु से पूछा इस मंत्र का अर्थ बताओ और अर्थ न बता पाने पर उसने साधु को बुरी तरह से मारा है इसी प्रकरण को लेकर मैने CP साहब से कहा तो उन्होंने तुरंत DCP साहब से कहा और DCP साहब ने आश्वासन दिया है कि अभिषेख सिंह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा आई टी एक्ट के तहत उसके ऊपर मुकदमा दर्ज हो चुका है कई संगठन उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ताकि ये जो इंस्टाग्राम पर जो रील बना रहे हैं और काशी की छवि खराब कर रहे है इनको एक सबक मिल पाए ।