दी बनारस कमिश्नरी बार एसोसिएशन वाराणसी मण्डल वाराणसी 2024-2025 का वार्षिक चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी तारकेश्वर लाल श्रीवास्तव एवं सहायक चुनाव अधिकारी माता प्रसाद, ओंगकार राय महेन्द्र कुमार सिंह एवं आशीष कुमार की देख रेख में सम्पन्न कराया गया। चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अनिल कुमार पाण्डेय विजयी घोषित किये गये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रंजन कुमार सिंह विजयी घोषित हुए।
महामंत्री पर जितेन्द्र कुमार पाण्डेय विजयी घोषित किये गये, कोषाध्यक्ष पद पर बबलू प्रसाद विजयी हुये। अन्य पद में निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पीयूष कुमार उपाध्याय, सयुक्त मंत्री पद पर प्रशान्त सिंह सांस्कृतिक मंत्री पद पर राजू कुमार प्रजापति, पुस्तकालय मंत्री पर सुनील कुमार शुक्ल, आय व्यय निरिक्षक पद पर धनन्जय कुमार पटेल को निर्वाचित किये गये इसके अलाया प्रबन्ध समिति के 6 सदस्यगण भी निर्विरोध निर्वाचित किये गये ।