बरेका में 41 डीप रिचार्ज बोरवेल निर्माण कार्य का महाप्रबंधक ने किया शुभारंभ

 बरेका में विभिन्न जगहों पर 41 डीप रिचार्ज बोरवेल के निर्माण कार्य का महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने शुभारंभ किया । उक्त  डीप रिचार्ज बोरवेल के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से न केवल बरेका को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगा, बल्कि भूजल स्तर का रिचार्ज भी होगा, इससे लगातार नीचे जा रहे जल स्तर पर रोक भी लगेगा । एक डीप रिचार्ज बोरवेल की प्रतिवर्ष क्षमता लगभग 2000 घन मीटर होगा, जिससे प्रति वर्ष लगभग 82000 घन मीटर ( 41 X 2000 घन मीटर ) भूजल का रिचार्ज होगा । उल्लेखनीय है कि बरेका में पहले से ही 33 डीप रिचार्ज बोरवेल कार्य कर रहा है ।



इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ल, उप मुख्य इंजीनियर श्री साकेत, वरिष्ठ  इंजीनियर श्री अमित कुमार, सहायक इंजीनियर श्री एस.पी.गुप्ता के साथ ही संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्री श्रीकांत यादव एवं अन्य सदस्य श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री नवीन सिन्हा‍, श्री मनीष कुमार सिंह, श्री अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post